CORONA: भूखे-प्यासे यात्रियों को निस्वार्थ ट्रक में बैठाकर पहुंचाया अलवर, निभाया मानव धर्म - भूखे-प्यासे यात्रियों को शिविर में खिलाया खाना
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने से सभी परेशान हैं. ऐसे में हरियाणा और दिल्ली से हजारों की संख्या में अपने छोटे बच्चों और परिवार के साथ रेल पटरियों के किनारे भूखे प्यासे पैदल-पैदल चलकर अपने गांव की तरफ लौट रहे हैं. इसके चलते भिवाड़ी-करौली मेगा हाईवे पर मजदूरों के पैदल आने-जाने का सिलसिला जारी है. इस दौरान पेड़ की छाया में बैठे एक परिवार की महिला ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा से रेल लाइन से होते हुए किशनगढ़बास पंहुचे हैं, जहां से सड़क मार्ग से पैदल चलकर अपने घरों को जा रहे हैं. साथ ही बताया कि उनके पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं हैं. वहीं, किशनगढ़बास क्षेत्र में पहुंचने पर ग्राम बम्बोरा स्थित हनुमान मन्दिर पर ग्रामीणों की ओर से एक शिविर में उन्हें खाना मिला. इस दौरान ग्राम मीरका निवासी ट्रक चालक हीरालाल यादव ने पैदल जा रहे इन यात्रियों को देखकर ट्रक में बैठाकर बिना किसी स्वार्थ के अलवर तक पहुंचाया.