बाड़मेर में गरबा महोत्सव की धूम, गुजराती गीतों की धुन पर खूब खनके डांडिया - बाड़मेर गरबा महोत्सव खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
शारदीय नवरात्र के अवसर पर इन दिनों बाड़मेर में गुजराती गीतों की धुन पर गरबे की धूम मची हुई है. शहर में अलग-अलग जगहों पर पांडालों में गुजराती वेशभूषा में गरबा करते युवक-युवतियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. साथ ही इन पांडालों में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है. कुल मिलाकर नवरात्रि पर जिले में ऐसी रौनक की देखते ही बनती है.