चित्तौड़गढ़: प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगााह में रखे गल्लों को खोला गया.. - Renowned Sufi Saint Hazrat Deewana Shah Kapasan
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़ के कपासन में प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगााह में स्थित गल्लो को समस्त कमेठी मेंबर के समक्ष खोला गया. सुबह आस्ताना आलीया, देग शरीफ सहित दरगाह परिसर में लगे सभी गल्लों को खोलकर राशि निकाली गई. जिसके बाद समस्त राशि को गठरियों में बांधकर सभाकक्ष में ले जाया गया. जहां कमेटी के सदस्य, बैक कार्मिक और नगर के लोगों की ओर से गिनती की जा रही है. इससे पूर्व सभी मेंबरों ने साहिबे मजार पर देश में अमन सुकुन की दुआ मांगी.