कोटा : सवाई माधोपुर से जयपुर के बीच रेल खंड पर 12 जनवरी को रेलवे बनस्थली निवाई और सिरस स्टेशन के बीच ब्रिज पर आरसीसी का बॉक्स डालने का काम किया जाएगा. इसके चलते रेल यात्रयात 11:30 घंटे बाधित रखते हुए ब्लॉक किया गया है. इस ब्लॉक के चलते 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि चार रेल गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया है. वहीं, तीन ट्रेनों के रूट में बदले गए हैं. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ब्लॉक 12 जनवरी (रविवार) को सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक रहेगा. इसके चलते ही 11 से 13 जनवरी के बीच अलग-अलग रेल गाड़ियां रद्द, आंशिक व रूट बदलकर चलेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 19721 जयपुर बयाना एक्सप्रेस 12 जनवरी
- ट्रेन नंबर 19722 बयाना जयपुर एक्सप्रेस 12 जनवरी
- ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर इंदौर 11 जनवरी
- ट्रेन नंबर 12465 इंदौर जोधपुर 12 जनवरी
- ट्रेन नंबर 12466 जोधपुर इंदौर 12 जनवरी
- ट्रेन नंबर 14802 इंदौर जोधपुर 13 जनवरी
- ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर भोपाल 12 जनवरी
- ट्रेन नंबर 14814 भोपाल जोधपुर 13 जनवरी
इसे भी पढ़ें - विंटर वेकेशन में साउथ जाना है तो कोटा से ट्रेन में मिल रहा है कंफर्म टिकट - WINTER SPECIAL TRAIN
ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द
- ट्रेन नंबर 12181 जबलपुर अजमेर ट्रेन कोटा से अजमेर के बीच में 11 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12182 अजमेर जबलपुर अजमेर से कोटा के बीच 12 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस कोटा से जयपुर के बीच 11 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12956 जयपुर मुंबई सेंट्रल ट्रेन जयपुर से कोटा के बीच 12 जनवरी को रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 12979 बांद्रा टर्मिनस जयपुर एक्सप्रेस कोटा सवाई माधोपुर जयपुर रूट की जगह कोटा चंदेरिया अजमेर जयपुर होकर 11 जनवरी को चलेगी. इस स्टेशन पर चंदेरिया और भीलवाड़ा पर स्थित दिया गया है.
- ट्रेन नंबर 20846 बीकानेर बिलासपुर ट्रेन जयपुर सवाई माधोपुर की जगह जयपुर बांदीकुई भरतपुर सवाई माधोपुर रूट से 12 जनवरी को चलेगी. इस ट्रेन का भरतपुर में स्टॉपेज दिया गया है.
- ट्रेन नंबर 09621 अजमेर बांद्रा टर्मिनस ट्रेन अजमेर जयपुर सवाई माधोपुर कोटा रतलाम की जगह अजमेर चंदेरिया रतलाम रूट के जरिए 12 जनवरी को चलाई जाएगी. इस ट्रेन का भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और मंदसौर पर उत्तर प्रदेश दिया गया है.