जब आसमान से गिरे आग के गोले...एक्सपर्ट बोले- यह घटना सामान्य नहीं है, देखें VIDEO - Rajasthan HIndi News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के नागौर में चौंकाने वाली खगोलीय घटना का वीडियो (Fireball fell from the sky in Nagaur) सामने आया है. यहां आसमान से जमीन पर आग के गोले गिरते देखे गए. इसे उल्का पिंड या टूटता तारा कहते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर जमीन पर पहुंचने से पहले ही हवा में जलकर नष्ट हो जाते हैं. पहली बार लोगों ने इन्हें जमीन से टकराते हुए देखा. वैज्ञानिक भी इसे देखकर दंग रह गए. वैज्ञानिकों की मानें तो ये कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि बड़ी खगोलीय घटना है.