बानसूर में खाटूश्यामजी के चांदी से बने रथ को देखने के लिए भक्तों का उमड़ा हुजूम - खाटूश्यामजी का मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटूश्यामजी का मेला इन दिनों परवान पर है. इसको लेकर मंगलवार को श्याम भक्त प्रेमी खाटू श्याम जी को चांदी के रथ में सवार होकर बानसूर से रवाना हुए. इससे पहले कस्बे के व्यापारी और बानसूर गिरधर गोशाला की ओर से बाबा श्याम का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बाबा श्याम की चांदी से बने रथ को देखने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा.