गजब! घर में घुसे और उठा ले गए... - bike chori
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद नजर आए. लेकिन चोरों की पूरी हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लॉकडाउन के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ा है. ऐसी स्थिति में अब शहर में चोरियों की वारदातें भी बढ़ने लगी हैं. एक बार फिर बाइक चोरी का एक मामला सामने आया. शहर के सेक्टर- 4 इलाके में एक मकान में तीन युवक मुख्य गेट का ताला तोड़ घर में प्रवेश कर गए. इसके बाद इन युवकों ने मुख्य द्वार बाहर से बंद कर दिया, ताकि किसी के उठने पर कोई बाहर नहीं आ पाए. इसके बाद इन चोरों ने घर के चौक में रखे पल्सर बाइक का लॉक तोड़ घर से बाहर लाए और तीनों युवक बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए. लेकिन इस बीच इस पूरी घटना का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.