वीडियो वायरल: पुलिस के साथ मारपीट और अभद्रता - Jaitaran Police Station
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के जैतारण थाना क्षेत्र के आगेवा गांव में शुक्रवार को एक मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई कर दी. हाथापाई का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस कर्मी ने गांव के लोगों पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है. बता दें, एएसआई सेठाराम आगेवा गांव में ग्रामीणों के बीच में झगड़ा होने और एक युवक के ऊपर होने की जानकारी के चलते पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे थे. जहां बावरी समाज के कुछ लोग इकट्ठा हो रखे थे. इन लोगों ने आगेवा निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर मेवाड़ा को घेर रखा हुआ था. पुलिस ने इस मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी.