Rajasthan Diwas: स्पीकर बिरला ने दी शुभकामनाएं, बोले- वीरता, भक्ति और सेवा की धरती है राजस्थान - Kota Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) पर आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी प्रदेश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए राजस्थान की गौरवशाली परंपरा और यहां के पराक्रम को बताया है. स्पीकर बिरला साझा किए 3 मिनट 36 सेकंड के वीडियो से प्रदेश की विरासत से अवगत कराते हुए वीरता, भक्ति और सेवा की धरा की संज्ञा दी है. बिरला राजस्थान दिवस पर प्रदेश की उन्नति और देशवासियों के कल्याण की कामना की है. साथ ही कहा है कि राजस्थान देश की प्रगति में अपना योगदान लगातार देता रहेगा और इसी तरीके से आगे बढ़ेगा. बिरला ने कहा कि मरुधरा का इतिहास प्राचीन काल से गौरवशाली रहा है. यहां की धरती पर शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ देश सेवा और मातृभूमि के प्रति बलिदान की अनेक गौरव गाथा अंकित है. आज भी राजस्थान के वीर सपूत हमारे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए ईमान की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर के सबसे आगे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST