दिवाली के दूसरे दिन बूंदी में 'पटाखा युद्ध', एक-दूसरे पर फेंके सुतली बम, रॉकेट - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 14, 2023, 5:42 PM IST
बूंदी. देशभर में दीपावली अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है. इसी तरह राजस्थान के बूंदी में दीपावली के दूसरे दिन पटाखा युद्ध दो गुटों के बीच में होता है. इस बार 45वां पटाखा युद्ध आयोजित हुआ था. पटाखा युद्ध शाम 7.30 बजे शुरू हुआ, जो रात 11 बजे तक चला. इसमें कई युवक कई जख्मी भी हो गए. शहर के मालदेव चौक, शीतला गली, प्याऊ की गली, झंडे की गली, गढ़चौक में करीब 7 बजे युवकों की टोलियां पहुंची और पटाखा युद्ध शुरू हुआ. इसमें जब एक पक्ष दूसरे पर सुतली बम, रॉकेट, और अन्य पटाखे जलाकर फेंकता है तो दूसरा पक्ष इससे बचने की कोशिश करता है. इसके बाद दूसरा पक्ष भी पटाखा फेंकता है. इसमें कई युवक भी घायल हुए. पुलिस भी एहतियातन मौके पर पहुंची और समझाइश कर पटाखा युद्ध को बंद करवाया. इस पटाखा युद्ध में आगजनी का भी खतरा बना रहता है, पहले कई बार ऐसे पटाखा युद्ध में कुछ मकानों में आग लग गई थी.