Ranthambore Tiger Reserve : विभिन्न विधानसभाओं के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और चेयरमैन पहुंचे रणथंभौर - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर. विभिन्न विधानसभाओं के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन शुक्रवार को अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे. राजस्थान विधानसभा सम्मेलन में भाग लेने के बाद सभी सड़क मार्ग से होते हुए रणथंभौर पहुंचे हैं. सभी रणथंभौर रोड स्थित होटल रणथंभौर टाइगर इन रिसोर्ट होटल में पहुंचे, जहां जिला प्रशासन ने सभी VVIP को प्रोटोकॉल के साथ रणथंभौर रोड लाया गया. होटल पहुंचने के बाद एसडीएम कपिल शर्मा और सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत ने सभी मेहमानों की अगवानी की, जिसके बाद सभी ने होटल पहुंच कर लंच किया. लंच के बाद सभी ने रेस्ट किया. उसके बाद विभिन्न विधानसभाओं से आए 20 विधानसभा स्पीकर, 13 डिप्टी स्पीकर, 5 चेयरमैन और 4 डिप्टी चेयरमैन सहित सभी लोग जिप्सी और कैंटरों से रणथंभौर पार्क भ्रमण के विभिन्न जोनों के लिए निकले, जिनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी सुरक्षा की दृष्टि से उनके साथ जंगल भ्रमण पर गए. जंगल भ्रमण पर जाते समय सभी लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी. बता दें कि पीठासीन अधिकारियों के 83वें सम्मेलन का समापन गुरुवार को हुआ. जयपुर में आयोजित इस दो दिवसीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में देश के 27 विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों ने शिरकत की. काफी विचार विमर्श के बाद 9 संकल्प पारित हुए. इस दौरान गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा था कि इस सम्मेलन में जो प्रस्ताव रखे गए हैं, उनमें एक प्रस्ताव न्यायपालिका को लेकर भी है. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उस भावना को रखा गया है कि विधायिका सर्वोच्च है और उसे कानून बनाने का अधिकार है. न्यायपालिका को मर्यादा में रहना चाहिए, उस पर भी प्रस्ताव पास किया गया है. ऐसा होने से सभी संवैधानिक संस्थाएं अपने प्राप्त अधिकारों के अनुसार काम कर सकेंगी और जनता को फायदा होगा.