बाघ ST15 ने किया सांभर का शिकार, पांडुपोल हनुमान मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं ने देखा नजारा - Tourists in Sariska
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर. सरिस्का आने वाले पर्यटकों को बाघों की जमकर साइटिंग हो रही है, इसलिए पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मंगलवार को पांडुपोल हनुमान मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को बाघ ST15 की साइटिंग हुई. इस दौरान बाघ ने सांभर का शिकार किया. काफी देर तक बाघ सांभर का भोजन करता रहा. लोगों ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया तो मामले की सूचना सरिस्का प्रशासन को मिली. इस पर बाघ की मॉनिटरिंग करने वाली टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे तक बाघ वही घूमता रहा और सांभर को खाता रहा. दरअसल, बहुत कम ऐसा मौका होता है, जब पांडुपोल हनुमान मंदिर आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो. मंगलवार को पांडुपोल हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को अजब ही नजारा देखने को मिला. हनुमान मंदिर से महज 500 मीटर पहले ही बाघ ST15 ने एक सांभर का शिकार किया और उसको रास्ते में ही खाने लगा. यह देखकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी जमा हो गई. वहां मौजूद लोगों ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद करने लगे, कोई फोटो लेता हुआ दिखाई दिया तो कोई वीडियो बनाता हुआ दिखा. इसी बीच वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने मामले की सूचना सरिस्का प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सरिस्का की टीम ने टाइगर की निगरानी की. करीब आधे घंटे तक बाघ उसी क्षेत्र में घूमता रहा. बाघ के वापिस जंगल में जाने के बाद टीम ने राहत की सांस ली. बता दें कि 1 जुलाई से सरिस्का आम लोगों के लिए पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा. इस दौरान केवल सरिस्का का एक रुट खुला रहेगा. मंगलवार व शनिवार को पांडुपोल हनुमान जी के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को सरिस्का में प्रवेश दिया जाएगा.