किसी का भला नहीं कर सकते तो बुरा मत सोचो, नीली छतरी वाला सब देख रहा है- सचिन पायलट

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 11, 2023, 7:52 PM IST

टोंक. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट अपने टोंक दौरे के दूसरे दिन शनिवार को एक के बाद एक लगातार तीन जनसभाओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इससे पहले उन्होंने जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारियों संग बैठक की और उनसे क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की. इसके उपरांत पायलट नवाबपुरा, खजुरिया और बम्बोर गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. जहां लोगों को संबोधित करते हुए पायलट ने प्रदेश में पिछले चार सालों में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. साथ ही पिछले 9 सालों से केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा पर प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाया. सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी का भला नही कर सकते और बुरा करने की सोचोगे तो नीली छतरी वाला सब देख रहा है.  वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया के जयपुर में वीरांगनाओं के मसले को लेकर किए गए सवाल पर पायलट ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए सरहदों पर खड़े हमारे सैनिक हम सबका गौरव हैं. वीरांगनाओं की मांगों को सुनकर, शांति से उनको संतोषजनक जवाब देने की कोशिश करनी चाहिए. साथ ही जो काम हम कर सकते हैं, वो करना चाहिए, क्योंकि यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जुड़ा मामला है. लेकिन अभी तक वहां से कोई संवाद या फिर समाधान का रास्ता नहीं दिखा है, फिर भी ऐसे मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.