Watch Video : चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ ने बचाई जान - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही. जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री का चलती ट्रेन में चढ़ने का दौरान पैर फिसल गया और वो ट्रेन के नीचे गिरने वाली थी. वहां मौजूद आरपीएफ के जवान ने समय रहते महिला की जान बचा ली. आरपीएफ थानाधिकारी विकास कुमार ने बताया की रविवार को ट्रेन संख्या 19032 आबूरोड रेलवे स्टेशन पर ठहरी थी. इस दौरान अपने परिवार के साथ अजमेर से अहमदाबाद जा रही 53 वर्षीय महिला नीता बहन कुछ सामान खरीदने के लिए नीचे उतरी थी. इसी दौरान ट्रेन रवाना हो गई, जिसपर नीता बहन भाग कर चलती ट्रेन में चढ़ने लगीं. इस दौरान उनका पैर फिसल गया. ड्यूटी पर तैनात सादा वर्दी में वीरसिंह और महिला कांस्टेबल कमलेश कुमारी ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला को बाहर निकाला.