संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा, महिलाओं ने किया गरबा - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
झालावाड़. जिले में सोमवार को संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. इस दौरान शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें सेन समाज के महिला-पुरुष सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. महिलाओं ने सेन जी महाराज की शोभायात्रा में भजनों पर गरबा नृत्य भी किया. शहर के कई सामाजिक संगठनों ने विभिन्न चौराहों पर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत भी किया गया. संत रामानंदाचार्य के शिष्यों में से एक संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वीं जयंती पर जिलेभर में सेन समाज ने शोभा यात्रा, पूजा-अर्चना और स्नेह भोज का आयोजन किया. शोभा यात्रा का प्रारंभ चंदा महाराज की पुलिया पर स्थित सेन मंदिर से हुआ जो शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरती हुई राड़ी के बालाजी रोड स्थित राधा कृष्ण के मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. कार्यक्रम में समाज के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सेन एवं संरक्षक अंबालाल सेन, चौथमल सेन की ओर से सेन समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया. एक दिन पूर्व मेहंदी, रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. इन प्रतियोगिता में विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.