सीएम गहलोत ने जो कहा सही कहा, 102 विधायक न होते तो हम विदा हो चुके होते: परसादी लाल मीणा - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा मीणा शनिवार को दौसा दौरे पर थे. इस दौरान जिले के लालसोट में उन्होंने बड़ा (Parsadi Lal Meena Big statement)बयान दिया है. उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो कहा, वह सही है. यदि 102 विधायक नहीं होते तो अब तक हम विदा हो चुके होते. हमारी सरकार ही नहीं बचती. उन्होंने कहा कि 102 विधायक नहीं होते तो न वह मुख्यमंत्री होते और न ही हम मंत्री होते. ऐसे में सचिन पायलट को 35 दिन मानेसर जाने वाले मामले पर सफाई देनी चाहिए और फिर उनकी बात जनता के गले उतरती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST