100 मीटर के तिरंगे के साथ रैली निकालते हुए यूनिवर्सिटी से अमर जवान ज्योति पहुंचे NSUI के छात्र - 100 मीटर के तिरंगे के साथ रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से अमर जवान ज्योति तक तिरंगा रैली निकाली. यूनिवर्सिटी के छात्र 100 मीटर के तिरंगे के साथ पैदल मार्च करते हुए अमर जवान ज्योति पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जमकर नारे लगाए. छात्रों की यह तिरंगा रैली जेल रोड और टोंक रोड होते हुए अमर जवान ज्योति पहुंची.
तिरंगा रैली निकालते हुए एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अमरदीप परिहार ने कहा कि देश में अभी अराजकता का माहौल है. लोग रंगों के नाम पर एक दूसरे को बांटने का काम कर रहे हैं. उसी देश की एकता अखंडता संविधान और लोकतंत्र के सम्मान में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय से अमर जवान ज्योति तक तिरंगा मार्च निकाला है. देश की एकता, अखंडता और संविधान बचाने के लिए निकले हैं.
पढ़ें : Indian flag on Mount Kilimanjaro: थानाधिकारी ने किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा
एनएसयूआई लगातार बीते 3 वर्षों से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा का आयोजन करती आई है. इस क्रम में बुधवार को भी NSUI के कार्यकर्ता निकले हैं. इसी क्रम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर 1100 फिट के तिरंगे के साथ तिरंगा रैली का आयोजन होगा. गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे क्वींस रोड जनरल सगत सिंह जी सर्किल से कालवाड़ रोड तक ये रैली निकाली जाएगी. जिसमें सैकड़ों लोग जुड़ते नजर आएंगे.
छात्राओं को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देने वाले कमांडो हिम्मत राठौड़ के नेतृत्व में ये तिरंगा रैली निकाली जा रही है. राठौड़ ने अपील की कि सभी देशभक्त और शहरवासी तिरंगा रैली से जुड़कर इसे सफल बनाएं. इसी तरह छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी राजस्थान विश्वविद्यालय से अमर जवान ज्योति तक तिरंगा रैली निकालने के लिए प्रशासन से 26 जनवरी या 27 जनवरी में से किसी एक दिन रैली निकालने की अनुमति मांगी है.