Holi 2023: होली खेलन समारोह में विधायक दानिश अबरार ने लगाए ठुमके, देखें VIDEO - सवाई माधोपुर नगर परिषद
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर. होली के मौके पर मंगलवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद की ओर से होली खेलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दानिश अबरार शामिल हुए. जिन्हें एक-एक कर सभी ने रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं, इस दौरान विधायक दानिश अबरार और कांग्रेस कार्यकर्ता फाल्गुन की गीतों पर थिरकते नजर आए. इस कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद सभापति विमल चंद महावर और नगर परिषद कर्मचारियों की देखरेख में की गई. दूसरी ओर खंडार विधायक अशोक बेरवा के फार्म हाउस कुशालीपुरा में भी होली पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए.