साल 2024 के पहले दिन एकलिंग नाथ के दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त - एकलिंग नाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 1, 2024, 1:09 PM IST
उदयपुर. साल 2024 का आगाज हो चुका है. 2023 को अलविदा कहने के बाद लोग 2024 का स्वागत कर रहे हैं. लोग साल की शुरुआत में भगवान के दर्शन करने जाते हैं. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. इस कड़ी में भला मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग नाथ कैसे अछूता रह सकता है. एकलिंग नाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही बड़ी तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों की लंबी कतार देखी जा रही है. एकलिंग नाथ का दर्शन कर परिवार, समाज और देश के लिए भक्तों ने सुख शांति और समृद्धि की कामना की.