Fire in Car : चलती कार बनी आग का गोला, मुश्किल से बची चालक की जान - जोधपुर में चलती कार में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर से जैसलमेर जाने वाले हाईवे पर मंगलवार को एक चलती कार में आग लग गई. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. कार में सवार चालक को जैसे ही कार के बोनट से धुंआ उठता दिखा तो उसने गाड़ी रोकी, लेकिन तब तक कार ने आग पकड़ ली थी. चालक अपने आप को बचाते हुए कार से बाहर निकल आया. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोक फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. राहगीगर भोमाराम ने बताया कि बंबोर के पास से जब वह गुजर रहा था यह घटना सामने हुई थी. कार में चालक अकेला ही था. वह पूरी तरह से सुरक्षित है. वह जैसलमेर जा रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST