रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर शहर के गुलाब बाग स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक शनिवार रात को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी. शहर के झूमर रेस्टोरेंट के किचन में अचानक आग लगी थी. तेज लपटें उठने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों वहां इकट्ठा हो गए. फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.