जयपुर : स्वायत्त और शासन विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं और कार्यकाल 60 दिन का बढ़ाया गया है. इससे पहले भी राज्य सरकार ने हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव का कार्यभार 60 दिन और बढ़ा दिया गया था और एक बार फिर कार्यकाल बढ़ाया गया है.
इस संबंध में डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए हैं. हालांकि, इन 60 दिन में निर्वाचन आयोग की ओर से हेरिटेज निगम मेयर पद पर इलेक्शन अनाउंस होते हैं तो महापौर का पद खुद-ब-खुद रिक्त माना जाएगा. इस बीच कार्यकाल बढ़ने पर महापौर कुसुम यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से जयपुर की स्वच्छता और विकास रही है.
हेरिटेज नगर निगम चर्चाओं में रहा : साल 2024 हेरिटेज नगर निगम में उठापटक वाला रहा. हेरिटेज निगम की दूसरी बोर्ड बैठक और स्वच्छ सर्वेक्षण में अपनी खोई हुई साख को लौटाने की जुगत में 60 दिन का विशेष अभियान चलाने से साल 2024 का आगाज हुआ. जून आते-आते कांग्रेस के पार्षदों का बीजेपी की ओर रुझान ने हेरिटेज नगर निगम के समीकरण बदलने शुरू कर दिए. फिर सितंबर में वो दिन भी आ गया, जब 13 महीने में तीसरी बार मुनेश गुर्जर को महापौर पद से सस्पेंड किया गया. हालांकि, इस बार सीट को खाली नहीं छोड़ते हुए, यहां महापौर पद की प्रत्याशी रही निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव को कार्यवाहक महापौर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई.