कॉटन वेस्ट फैक्ट्ररी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख, देखें VIDEO - कॉटन फैक्ट्ररी में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बिजयनगर (अजमेर). जिले के बिजयनगर शहर के बरल रोड एरिया में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते एक कॉटन वेस्ट सप्लाई रूई वेस्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. तेज हवाओं के कारण पल भर में ही आग चारों तरफ फैल गई. आग लगने पर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर बिजयनगर पुलिस के दीनदयाल गजेंद्र सिंह पालिका कर्मचारी मय टीम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कॉटन वेस्ट फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण कॉटन वेस्ट सहित टीन, टप्पर जलकर राख हो गए. फैक्ट्री मालिक ने आग के चलते लाखों रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई है. फिलहाल आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है.