ETV Bharat / state

हॉस्टल के साथ पीजी पर भी रहेंगी बंदिशें, 31 तक करवाना होगा Online Registration - KOTA COACHING INDUSTRY

कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आने वाले बच्चों में तनाव के मामले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है.

Kota Education System
हॉस्टल के साथ पीजी पर भी बंदिशें (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 9:13 PM IST

कोटा : देश भर से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आने वाले बच्चों में तनाव के मामले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. राज्य सरकार भी इस मामले में कई दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है. हाल ही में हुई आत्महत्या के कई मामले पीजी में भी सामने आए हैं. इन मामलों को लेकर हॉस्टल एसोसिएशन ने मांग उठाई थी कि सभी का पंजीयन होना चाहिए, साथ ही सभी जगह पर हैंगिंग डिवाइस भी लगी होनी चाहिए.

इसके बाद जिला प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है और सभी हॉस्टल और पीजी का पंजीयन करने के निर्देश दिए है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने कामयाब कोटा के तहत सभी हॉस्टल और पीजी के रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक जारी किया है. एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल का कहना है कि सभी हॉस्टल और पीजी संचालकों को 31 जनवरी तक इस लिंक के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसमें ईमेल आईडी का सत्यापन ओटीपी के जरिए होगा.

पढ़ें : कोचिंग विजिट पर आने वाले पेरेंट्स को रहना और खाना फ्री, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने की घोषणा - KOTA HOSTEL ASSOCIATION

कामयाब कोटा की वेबसाइट पर होगा रजिस्ट्रेशन : हॉस्टल पीजी के रजिस्ट्रेशन के लिए कामयाब कोटा की वेबसाइट https://kamyabkota.com/ पर जाना होगा, जहां पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद हॉस्टल पीजी में से एक चुनना होगा. हॉस्टल या पीजी का नाम है तो वह देना होगा. उसके बाद मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, वार्डन या संचालक का नाम व नंबर, एड्रेस, थाना एरिया, क्षमता और ईमेल आईडी देना होगा. इन सब के बाद हॉस्टल और पीजी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद उन्हें गाइडलाइन और दिशा-निर्देश भी इस पर लगातार दिए जाएंगे.

प्रशासन का गेटकीपर ट्रेनिंग पर भी जोर : कोचिंग स्टूडेंट के तनाव के मामले में कोटा केयर्स अभियान के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स सर्विस से जुड़े लोगों गेटकीपर ट्रेनिंग भी लगातार करवाई जा रही है. इस ट्रेनिंग के तहत सोमवार को 752 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है. हॉस्टल संचालक, मैनेजर, वार्डन, गार्ड और मैस पर कार्यरत कर्मचारी शामिल हुए, जिन्हें क्यूपीआर गेटकीपर सर्टिफाइड ट्रेनर डॉ. हिमांशु शर्मा ने ट्रेंड किया है.

स्टूडेंट्स की मानसिकता को कैसे पहचान सकते हैं, इसके लिए यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है. इसमें हॉस्टल, मैस और स्टूडेंट सपोर्ट सर्विसेज से जुड़े सभी कार्मिकों को शामिल होना है. मंगलवार को यह ट्रेनिंग दोपहर 3ः30 से 5ः30 बजे तक इंद्र विहार स्थित समर्थ कैम्पस के सद्भाव सभागार इन्द्रविहार में होगी. वहीं, 29 को जवाहर नगर व 30 को बारां रोड स्थित सुपथ कैम्पस में दी जाएगी.

कोटा : देश भर से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आने वाले बच्चों में तनाव के मामले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. राज्य सरकार भी इस मामले में कई दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है. हाल ही में हुई आत्महत्या के कई मामले पीजी में भी सामने आए हैं. इन मामलों को लेकर हॉस्टल एसोसिएशन ने मांग उठाई थी कि सभी का पंजीयन होना चाहिए, साथ ही सभी जगह पर हैंगिंग डिवाइस भी लगी होनी चाहिए.

इसके बाद जिला प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है और सभी हॉस्टल और पीजी का पंजीयन करने के निर्देश दिए है. इस संबंध में जिला प्रशासन ने कामयाब कोटा के तहत सभी हॉस्टल और पीजी के रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक जारी किया है. एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल का कहना है कि सभी हॉस्टल और पीजी संचालकों को 31 जनवरी तक इस लिंक के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसमें ईमेल आईडी का सत्यापन ओटीपी के जरिए होगा.

पढ़ें : कोचिंग विजिट पर आने वाले पेरेंट्स को रहना और खाना फ्री, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने की घोषणा - KOTA HOSTEL ASSOCIATION

कामयाब कोटा की वेबसाइट पर होगा रजिस्ट्रेशन : हॉस्टल पीजी के रजिस्ट्रेशन के लिए कामयाब कोटा की वेबसाइट https://kamyabkota.com/ पर जाना होगा, जहां पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद हॉस्टल पीजी में से एक चुनना होगा. हॉस्टल या पीजी का नाम है तो वह देना होगा. उसके बाद मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, वार्डन या संचालक का नाम व नंबर, एड्रेस, थाना एरिया, क्षमता और ईमेल आईडी देना होगा. इन सब के बाद हॉस्टल और पीजी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद उन्हें गाइडलाइन और दिशा-निर्देश भी इस पर लगातार दिए जाएंगे.

प्रशासन का गेटकीपर ट्रेनिंग पर भी जोर : कोचिंग स्टूडेंट के तनाव के मामले में कोटा केयर्स अभियान के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स सर्विस से जुड़े लोगों गेटकीपर ट्रेनिंग भी लगातार करवाई जा रही है. इस ट्रेनिंग के तहत सोमवार को 752 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है. हॉस्टल संचालक, मैनेजर, वार्डन, गार्ड और मैस पर कार्यरत कर्मचारी शामिल हुए, जिन्हें क्यूपीआर गेटकीपर सर्टिफाइड ट्रेनर डॉ. हिमांशु शर्मा ने ट्रेंड किया है.

स्टूडेंट्स की मानसिकता को कैसे पहचान सकते हैं, इसके लिए यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है. इसमें हॉस्टल, मैस और स्टूडेंट सपोर्ट सर्विसेज से जुड़े सभी कार्मिकों को शामिल होना है. मंगलवार को यह ट्रेनिंग दोपहर 3ः30 से 5ः30 बजे तक इंद्र विहार स्थित समर्थ कैम्पस के सद्भाव सभागार इन्द्रविहार में होगी. वहीं, 29 को जवाहर नगर व 30 को बारां रोड स्थित सुपथ कैम्पस में दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.