बाड़मेर: एनडीआरएफ की ओर से पीजी महाविद्यालय में भूकंप के बचाव लेकर मॉकड्रिल किया. सोमवार को पीजी कॉलेज में सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप के बचाव राहत कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया. एनडीआरएफ टीम के प्रभारी योगेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने भूकंप के दौरान राहत और बचाव के विभिन्न तकनीकी तरीकों का प्रदर्शन किया.
एनडीआरएफ टीम के प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि टीम ने भूकंप के बचाव का जीवंत प्रदर्शन करते हुए दूसरी मंजिल पर फंसे भूकंप पीड़ितों को रेस्क्यू किया. साथ ही कंक्रीट के स्लैब में फंसे लोगों को बचाने और भूकंप से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू के साथ प्राथमिक उपचार कर अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल के अंत में एनडीआरएफ का जवान दूसरी मंजिल से रस्सी के सहारे हाथों में तिरंगा लेकर नीचे उतरा तो उसे देख तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. इस दौरान बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चादावत, उपखंड अधिकारी विरमाराम, एनडीआरएफ के सुरेंद्रसिंह और लखनलाल रघुवंशी सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
पढ़ें: थर्मल पॉवर प्लांट धौलपुर में मॉक ड्रिलः बाॅयलर फटा, सभी विभागों की दिखी मुस्तैदी
भूकंप बचाव का किया अभ्यास: प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि आज भूकंप के बचाव को लेकर राहत का मॉक ड्रिल किया गया. इस तरह के मॉकड्रिल का यही उद्देश्य है कि भूकंप जैसी आपदा से निपटने को लेकर तैयारियों को जांचा जा सके. उन्होंने बताया कि आज की मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, सिविल डिफेंस, फायर, पुलिस और एनसीसी कैडेट्स अलावा कई टीमों ने भाग लिया.