अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य-केमिस्ट्री विषय की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इसके तहत 415 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. फिलहाल, आयोग ने साक्षात्कार की तिथि घोषित नहीं की है.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सहायक आचार्य केमिस्ट्री विषय के प्रश्नपत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 22 मई 2024 को तथा प्रश्नपत्र तृतीय की परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी. इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. मेहता ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूरी तरह भरकर (2 प्रतियों में) और समस्त शैक्षणिक, जाति, प्रशैक्षणिक तथा अन्य वांछित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति सहित परिणाम जारी होने की तिथि से 15 दिनों के अंदर आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से भेज दें.
इसे भी पढ़ें- आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी
साक्षात्कार की तिथि जल्द होगी जारी : मेहता ने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार की जाएगी, और पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाएगा. आयोग साक्षात्कार की तिथि के बारे में अभ्यर्थियों को शीघ्र सूचित करेगा.