गहलोत का पायलट पर वार, कहा- जाति के आधार पर कोई नहीं बनता मुख्यमंत्री, हाईकमान और जनता से मिला आशीर्वाद - Pilot on target of CM Gehlot

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 27, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

भरतपुर. जिले के गुर्जर बहुल क्षेत्र नदबई विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot attack on Pilot) ने 25 दिसंबर को विशाल जनसभा को संबोधित किया. जिसमें सीएम ने कहा कि वो कितने लकी हैं कि अपनी जाति से इकलौते एमएलए होने के बाद भी तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने. पूरे राजस्थान की जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिला. साथ ही हाईकमान भी (Rajasthan political crisis) उन पर विश्वास करती है. सीएम ने आगे कहा कि जाति के आधार पर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता है. वो तो माली जाति से आते हैं और अपनी जाति से इकलौते एमएलए भी हैं. बावजूद इसके उन्हें पूरे राजस्थान की जनता का प्यार और भरपूर आशीर्वाद मिला. जिसकी बदौलत वो एक (Pilot on target of CM Gehlot) बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने. सीएम ने कहा कि वो प्रदेश की हर जाति के लोगों की सेवा करना चाहते हैं. वो जानते हैं कि उन्हें 36 कौम की जनता प्यार और आशीर्वाद नहीं देती, तो वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं. वहीं, सीएम ने अपने इस बयान के जरिए एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से सचिन पायलट पर निशाना साधा. हालांकि, उनके इस बयान से यह भी साफ हो गया कि मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.