चित्तौड़गढ़ में धू-धू कर जली कार, ऐसे बची यात्रियों की जान, देखें Video - Car catches fire in Chittorgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरिया सेठ (Mewar Famous Sawariya Seth) के दर्शन कर लौट रहे एक यात्री की कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जल (car caught fire in chittorgarh) उठी, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकल आए. जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के दौरान कार में तीन लोग सवार थे. मामले में थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि सागवाड़ा डूंगरपुर निवासी प्रेम पाटीदार अपनी पिता पत्नी और बेटे के साथ कोटा गए थे, जहां से लौटने के क्रम में वो परिवार के साथ शुक्रवार की रात भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए गए. इसके बाद देर रात वो कार से अपने गांव की ओर रवाना हो गए. इसी बीच कॉलेज के पास करीब अचानक कार की हेड लाइट बंद हो गई. प्रेम ने अपने बेटे को बोनट उठाकर देखने को कहा तो भीतर से धुएं के साथ आग जलते देखकर वो घबरा गया और चिल्लाने लगा. इसके बाद कार में सवार सभी लोग बाहर निकल आए और देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठी. घटना की सूचना के बाद मंदिर मंडल की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST