Assam Governor in Udaipur: गवर्नर बनने के बाद पहली बार 'घर' पहुंचे गुलाबचंद कटारिया, बोले- मैं मेवाड़ का आभारी
🎬 Watch Now: Feature Video
असम के राज्यपाल बनने के बाद गुलाबचंद कटारिया रविवार को मेवाड़ पहुंचे. जहां महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले कटारिया को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी विकास शर्मा ने कटारिया को वेलकम किया. मीडिया से बातचीत में कटारिया ने देश और प्रदेश वासियों को होली की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं. कटारिया ने कहा कि मेवाड़ के लोगों ने मुझे पाल पोस कर बड़ा किया है.यहां की जनता और लोगों का मैं बहुत बड़ा आभारी हूं जिनके कारण यहां तक पहुंच पाया. इसके साथ ही लोगों को ही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिन संस्कारों के साथ मुझे पाला गया है उसको ध्यान में रखते हुए मैं मेवाड़ के गौरव को बढ़ाने के साथ असम में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करुंगा. कटारिया दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर आए हैं. जहां सोमवार को उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे. 22 फरवरी को गुलाबचंद कटारिया ने असम के राज्यपाल की पद की शपथ ली थी.