यहां बैलगाड़ी से निकली बारात, देखिए Video - भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण की बारात
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज अनूठा मामला देखने को मिला. यहां भगवान देवनारायण की बारात बैलगाड़ियों (Lord Devnarayan procession came out of bullock cart in Bhilwara) से निकली और भगवान की मूर्ति घोड़े पर विराजित कर तोरण की परंपरा निभाई. इस बैलगाड़ी पर निकली बारात में तमाम भक्तजन भगवान के भजन गाते हुए नाच रहे थे. नाथडियास से भगवान देवनारायण की बरात ठगा का खेड़ा गांव पहुंची, जहां तुलसी संग भगवान देवनारायण का विवाह हुआ.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST