अचानक बदला माैसम का मिजाज, मौसम हुआ सुहावना
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. बता दें कि सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बाद शाम होते ही बारिश शुरू हो गई. वहीं, इस बिगड़ते मौसम से किसानों में कहीं खुशी दिखी तो कहीं परेशानी. दरअसल, कई खेतों में ज्वार, बाजरा और मूंग की फसलें लगी हुई है जिसमें बारिश के होने से नुकसान की आशंका जताई जा रही है. तो वहीं, कई अगेती फसल जैसे गेंहू, चना और सरसों की बुआई के लिए बारिश को फायदेमंद बताया गया है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया.