भारत बनाम WI: श्रेयस अय्यर केवल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से करते हैं इनकार - Trinidad and Tobago
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कहा कि वह बल्लेबाजी में किसी खास नंबर पर नहीं टिकना चाहते हैं और जितना संभव हो उतना लचीला होना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह बल्लेबाजी लाइन में उस स्थिति को भरना चाहते हैं, अय्यर ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं केवल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में नहीं सोच रहा हूं, लेकिन मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तरह बनना चाहता हूं जो किसी भी नंबर पर बहुत ही लचीली बल्लेबाजी कर रहा है.