वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लगाए 11 सौ छायादार वृक्ष - sikar news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीकर के खण्डेला के निकट ग्राम होद में महावन एक सन्देश संस्था के द्वारा 11 सौ छायादार वृक्ष लगाए गए. संस्था ने ग्राम होद में गोचर भूमि में ताराबंदी कर सौ विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्ष लगाए. संस्था पिछले पांच सालों से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करा रही है और उनकी देखभाल का जिम्मा भी संभालती है. वहीं कार्यक्रम में विधायक पुत्र गिरिराज सिंह, प्रधान सोनी देवी, सरपंच दुल्हेपुरा किरण देवी, राहुल, रणजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. संस्था ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर पौधों की देखभाल करने की शपथ ली. साथ ही ग्रामीणों को भी पौधे भेंट कर उनकी देखभाल का जिम्मा सौंपा.