कोटा के सुल्तानपुर में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित, 27 को होने वाली सवाई भोज पदयात्रा पर चर्चा - kota news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा. जिले के सुल्तानपुर देवनारायण मंदिर परिसर में परमानंद मेवाड़ा की अध्यक्षता में गुर्जर समाज की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी 27 अगस्त को जाने वाली ग्यारहवी विशाल पद यात्रा सवाई भोज गोठा आसींद की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में श्री देवनारायण सेवा समिति जिला कोटा इटावा, लाडपुरा, बूंदी ,कनवास, सांगोद, झालावाड़ ,रामगंजमंडी ,दीगोद के सक्रिय कार्यकर्त्ता शामिल हुए. गुर्जर समाज की देवनारायण सेवा समिति के सदस्य शिवराज गौचर ने बताया कि देवधाम सवाई भोज आसींद के लिए पैदल यात्रा रवाना होगी. उसकी तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां दी गई है.