REPORT: जयपुर में कुदरत की तबाही बनी निगम के लिए कमाई का जरिया...
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर में 14 अगस्त को हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई. शहर के विभिन्न इलाकों में कई मकान गिर गए, कारें बह गईं, मिट्टी में सैकड़ों घर और वाहन दब गए. कई जगह पर लोगों के बहने की भी घटनाएं सामने आईं. अब निगम प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की जगह बहकर आई मिट्टी के लिए खरीदार ढूंढने में लगा है. देखिये ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...