रेगिस्तान में सैलाब : ये उत्तराखंड की पहाड़ियां नहीं...बाड़मेर के पहाड़ी झरने हैं - Rain
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर जिले के आसपास के गांवों में अच्छी बारिश के कारण पहाड़ी झरने नजर आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जसाई गांव के हिंगलाज माता मंदिर की पहाड़ियों से बहते झरने लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. ये झरने यहां हर बार नजर नहीं आते. पानी का वेग देखकर लोगों ने कौतुहल से दांतों तले उंगली दबा ली. ऐसी तस्वीरें रेगिस्तान में दिखना दुर्लभ हैं.