झालावाड़: राष्ट्र सेविका समिति की ओर से बुधवार को विराट पथ संचलन निकाला गया. इसमें जिले भर से पहुंची मातृशक्ति ने श्वेत गणवेश में लयबद्ध कदमताल करते हुए मातृशक्ति का मनोबल बढ़ाया. वहीं पथ संचलन के दौरान कई स्थानों पर राष्ट्र सेवा समिति के सेवकों के द्वारा पुष्प वर्षा से महिलाओं व बालिकाओं का स्वागत किया गया.
पथ संचलन में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों और सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. पथ संचलन का आरंभ शहर के गोविंद भवन से हुआ जो मोटर गैराज, बड़ा बाजार, गढ़ परिसर, मंगलपुरा बाजार होते हुए पुनः गोविंद भवन पर जाकर संपन्न हुआ. बाद में राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत कार्यवाहिका रीना दीदी का भी उद्बोधन हुआ. इसमें उन्होंने कहा कि एक समय था जब महिलाओं का पढ़ना-लिखना, घर से बाहर निकलना मुश्किल था. ऐसे समय में राष्ट्रीय सेवा समिति की फाउंडर लक्ष्मी बाई केलकर ने महिलाओं को सशक्त, स्वाबलंबी और आत्मरक्षा में सक्षम बनाने का निर्णय लिया.
उन्होंने कहा कि महिलाएं जहां एक ओर परिवार की बेहतर देखभाल कर सकती हैं, वहीं दूसरी ओर देश और समाज को भी निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देकर सक्षम बना सकती है. बता दें कि राष्ट्र सेविका समिति की फाउंडर लक्ष्मीबाई केलकर को प्यार से लोग मौसी जी कहा करते थे. पथ संचलन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों व पुलिस ने भी कार्यक्रम में सुरक्षा और सहयोग प्रदान किया.