ETV Bharat / state

ऑपरेशन हाइड आउट सर्च : पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित बदमाशों को किया गिरफ्तार - ACTION AGAINST CRIMINALS

ऑपरेशन हाइड आउट सर्च. पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित बदमाशों को किया गिरफ्तार. ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम.

Operation Hide Out Search
पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित बदमाशों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 8:13 PM IST

जयपुर: संगीन धाराओं में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए जयपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन हाइड आउट सर्च चलाया जा रहा है. ऑपरेशन हाइड आउट सर्च अभियान के तहत जयपुर की वेस्ट जिला पुलिस ने गोपनीय टीमों का गठन करके हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में वांछित अपराधियों का डेटाबेस इकट्ठा किया. पिछले कई वर्षों से लंबित आरोपियों की गिरफ्तारी शेष थी, जिनके खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत वेस्ट जिला पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन हाइड आउट सर्च के तहत स्पेशल टीमों का गठन किया है. स्पेशल टीम, साइबर टीम, मुखबिर तंत्र और अन्य स्रोतों से अपराधियों के बारे में सूचनाए एकत्रित करके 24 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. इसके अलावा अभियान के तहत ऐसे आरोपियों का डेटाबेस भी इकट्ठा किया जा रहा है, जो 7 से अधिक बार चालानशुदा हो. जयपुर की वेस्ट जिला पुलिस लंबित मामलों में फरार चल रहे बदमाशों की धर पकड़ भी कर रही है.

डीसीपी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सघन अभियान में 39 वांछित अपराधी पकड़े, 52 पुलिस टीमों ने दी 182 जगहों पर दबिश - 39 WANTED CRIMINALS ARRESTED

अभियान के तहत आदतन अपराधियों को चिन्हित करके उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. भांकरोटा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित आरोपी संजय चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. झोटवाड़ा थाने में वांछित आरोपी राकेश यादव, सिंधी कैंप थाने के वांछित आरोपी साहिल मंसूरी, चौमूं थाने के वांछित आरोपी संतोष उर्फ सत्तू मीणा, बनीपार्क थाने के वांछित आरोपी हिमांशु जांगिड़ उर्फ जहांगीर को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियो के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

परिवादी नवल किशोर शर्मा ने 2 दिसंबर 2021 को करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि कुछ बदमाशों ने एक राय होकर उनके बेटे पर लाठी-डंडे और सरियों से मारपीट करके घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अन्य फरार चल रहे आरोपी रामस्वरूप जाट और ऋषभ शर्मा की तलाश की जा रही थी. ऑपरेशन हाइड आउट सर्च के तहत इन आरोपियों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गई. अभियान के तहत पुलिस ने मर्डर में फरार चल रहे आरोपी रामस्वरूप और राजेंद्र कुमार उर्फ ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार किया है.

जयपुर: संगीन धाराओं में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए जयपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन हाइड आउट सर्च चलाया जा रहा है. ऑपरेशन हाइड आउट सर्च अभियान के तहत जयपुर की वेस्ट जिला पुलिस ने गोपनीय टीमों का गठन करके हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में वांछित अपराधियों का डेटाबेस इकट्ठा किया. पिछले कई वर्षों से लंबित आरोपियों की गिरफ्तारी शेष थी, जिनके खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत वेस्ट जिला पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन हाइड आउट सर्च के तहत स्पेशल टीमों का गठन किया है. स्पेशल टीम, साइबर टीम, मुखबिर तंत्र और अन्य स्रोतों से अपराधियों के बारे में सूचनाए एकत्रित करके 24 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. इसके अलावा अभियान के तहत ऐसे आरोपियों का डेटाबेस भी इकट्ठा किया जा रहा है, जो 7 से अधिक बार चालानशुदा हो. जयपुर की वेस्ट जिला पुलिस लंबित मामलों में फरार चल रहे बदमाशों की धर पकड़ भी कर रही है.

डीसीपी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें : अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सघन अभियान में 39 वांछित अपराधी पकड़े, 52 पुलिस टीमों ने दी 182 जगहों पर दबिश - 39 WANTED CRIMINALS ARRESTED

अभियान के तहत आदतन अपराधियों को चिन्हित करके उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. भांकरोटा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित आरोपी संजय चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. झोटवाड़ा थाने में वांछित आरोपी राकेश यादव, सिंधी कैंप थाने के वांछित आरोपी साहिल मंसूरी, चौमूं थाने के वांछित आरोपी संतोष उर्फ सत्तू मीणा, बनीपार्क थाने के वांछित आरोपी हिमांशु जांगिड़ उर्फ जहांगीर को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियो के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

परिवादी नवल किशोर शर्मा ने 2 दिसंबर 2021 को करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया था कि कुछ बदमाशों ने एक राय होकर उनके बेटे पर लाठी-डंडे और सरियों से मारपीट करके घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अन्य फरार चल रहे आरोपी रामस्वरूप जाट और ऋषभ शर्मा की तलाश की जा रही थी. ऑपरेशन हाइड आउट सर्च के तहत इन आरोपियों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गई. अभियान के तहत पुलिस ने मर्डर में फरार चल रहे आरोपी रामस्वरूप और राजेंद्र कुमार उर्फ ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.