'जादूगर' गहलोत के जादू पर कब और किसने उठाई ऊंगली, देखें स्पेशल रिपोर्ट - Rajasthan politics latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
मरुधरा के सियासी दंगल का 'जादूगर' कहे जाने वाले अशोक गहलोत पिछले 40 साल से राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में बने हुए हैं. इन दिनों गहलोत के खिलाफ उन्ही के पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है. ये कोई नई बात नहीं है. इसके पहले भी कई नेताओं ने इस जादूगर के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. इस रिपोर्ट में देखिए कब-कब और किसने उठाई जादूगर के जादू पर ऊंगली.