ETV Bharat / state

बाबा रामदेव का माघ मेला शुरू, भक्तों के लिए सुरक्षा और सुविधाओं के कड़े इंतजाम - BABA RAMDEV FAIR

बाबा रामदेव का माघ मेला मंगला आरती के साथ शुरू हो गया है. भक्तों के लिए सुरक्षा, दर्शन के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बाबा रामदेव का माघ मेला
बाबा रामदेव का माघ मेला (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 7:09 AM IST

जैसलमेर : भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार और जिले के लोक देवता बाबा रामदेव का माघ मेला आज से मंगला आरती के साथ शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से देर रात्रि 2 घंटे अतिरिक्त समय समाधि स्थल को खुला रखकर भक्तों को बाबा के दर्शन करवाए गए. वहीं, अल सुबह 3:30 बजे बाबा रामदेव समाधि स्थल के मुख्य द्वार को खोल दिया गया.

मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रामदेवरा क्षेत्र और मेले के आसपास की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने लिया है, जो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही बाबा रामदेव समाधि समिति ने निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें- बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Devotees In Ramdevra

भक्तों के लिए इंतजाम : गौरतलब है कि मेले के दौरान भारी भीड़ के कारण रास्ते में रुकावटें आ सकती हैं, इसको ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत ने अस्थाई पुलिया भी लगवाई है. इसके अलावा, कतार में खड़े भक्तों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. पिछले दिनों कुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन इस बार पूरी तरह सतर्क है, ताकि कोई चूक न हो और सभी भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन हो सकें.

जैसलमेर : भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार और जिले के लोक देवता बाबा रामदेव का माघ मेला आज से मंगला आरती के साथ शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से देर रात्रि 2 घंटे अतिरिक्त समय समाधि स्थल को खुला रखकर भक्तों को बाबा के दर्शन करवाए गए. वहीं, अल सुबह 3:30 बजे बाबा रामदेव समाधि स्थल के मुख्य द्वार को खोल दिया गया.

मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रामदेवरा क्षेत्र और मेले के आसपास की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने लिया है, जो लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही बाबा रामदेव समाधि समिति ने निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें- बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Devotees In Ramdevra

भक्तों के लिए इंतजाम : गौरतलब है कि मेले के दौरान भारी भीड़ के कारण रास्ते में रुकावटें आ सकती हैं, इसको ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत ने अस्थाई पुलिया भी लगवाई है. इसके अलावा, कतार में खड़े भक्तों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. पिछले दिनों कुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन इस बार पूरी तरह सतर्क है, ताकि कोई चूक न हो और सभी भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.