ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार - RAJASTHAN VIDHANSABHA

सोलहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु होगी.

राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 7:28 AM IST

जयपुर : सोलहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र आज 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एक दिन पूर्व गुरुवार को सत्र के प्रारंभ से पहले तृतीय सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. देवनानी ने विधानसभा सदन, राज्यपाल के स्वागत स्थल, चिकित्सा व्यवस्था, कैंटीन सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत : सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में सुबह 11:00 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का अभिभाषण होगा. राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल उनका स्वागत करेंगे. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया जाएगा और वे सलामी गार्ड का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ अभिभाषण के लिए सदन में ले जाया जाएगा, जहां वे अपना अभिभाषण पढ़ेंगे. इसके बाद राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद प्रमुख सचिव गत सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन की मेज पर रखेंगे, जिन पर राज्यपाल महोदय की अनुमति प्राप्त हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस ने तय की रणनीति, भाकर के निलंबन खत्म करने पर कल हो सकता है फैसला

ये अध्यादेश आएंगे : सदन में पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (अध्यक्ष 1) को सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (अध्यक्ष 2) और बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (अध्यक्ष 3) को सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कर्नाटक एस एम कृष्णा, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल बुद्धदेव भट्टाचार्य, पूर्व सांसद नटवर सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह मेवाड, पूर्व विधायक जुबेर खान, पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले कार्यदिवस के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

हंगामे के आसार : पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं के नाम बदलने और बंद करने, सरकारी स्कूलों को मर्ज के नाम पर बंद करने, इंग्लिश माध्यम स्कूलों की समीक्षा करने, प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीद सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में सत्ता पक्ष को पहले ही दिन घेरने की कोशिश करेगा. संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सदन में विपक्ष हंगामा कर सकता है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दो दिन पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी विधानसभा सदस्यों से राज्यपाल के भाषण के दौरान शांति बनाए रखने का आग्रह किया था. इसके साथ ही सदन में नियमानुसार मुद्दे उठाने को लेकर भी चर्चा हुई थी, लेकिन जिस तरह से विपक्ष सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बयानबाजी के जरिए सत्ता पक्ष को घेर रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि सदन में हंगामा होना तय है.

जयपुर : सोलहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र आज 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एक दिन पूर्व गुरुवार को सत्र के प्रारंभ से पहले तृतीय सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. देवनानी ने विधानसभा सदन, राज्यपाल के स्वागत स्थल, चिकित्सा व्यवस्था, कैंटीन सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत : सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में सुबह 11:00 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का अभिभाषण होगा. राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल उनका स्वागत करेंगे. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया जाएगा और वे सलामी गार्ड का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद राज्यपाल को प्रोसेशन के साथ अभिभाषण के लिए सदन में ले जाया जाएगा, जहां वे अपना अभिभाषण पढ़ेंगे. इसके बाद राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद प्रमुख सचिव गत सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन की मेज पर रखेंगे, जिन पर राज्यपाल महोदय की अनुमति प्राप्त हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस ने तय की रणनीति, भाकर के निलंबन खत्म करने पर कल हो सकता है फैसला

ये अध्यादेश आएंगे : सदन में पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (अध्यक्ष 1) को सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (अध्यक्ष 2) और बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (अध्यक्ष 3) को सदन की मेज पर रखेंगे. इसके बाद सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कर्नाटक एस एम कृष्णा, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल बुद्धदेव भट्टाचार्य, पूर्व सांसद नटवर सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह मेवाड, पूर्व विधायक जुबेर खान, पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले कार्यदिवस के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

हंगामे के आसार : पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं के नाम बदलने और बंद करने, सरकारी स्कूलों को मर्ज के नाम पर बंद करने, इंग्लिश माध्यम स्कूलों की समीक्षा करने, प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीद सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में सत्ता पक्ष को पहले ही दिन घेरने की कोशिश करेगा. संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सदन में विपक्ष हंगामा कर सकता है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दो दिन पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी विधानसभा सदस्यों से राज्यपाल के भाषण के दौरान शांति बनाए रखने का आग्रह किया था. इसके साथ ही सदन में नियमानुसार मुद्दे उठाने को लेकर भी चर्चा हुई थी, लेकिन जिस तरह से विपक्ष सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बयानबाजी के जरिए सत्ता पक्ष को घेर रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि सदन में हंगामा होना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.