जब तक जिन्दा है ये बन्दा, वंदेमातरम गाएगा, प्राण भले ही जाए, तिरंगा नीलगगन लहराएगा - डूंगरपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर के आसपुर के कोलखण्डा गांव में दीपावली स्नेह मिलन के तहत हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. उपस्थित कवियों ने अपनी हास्य, शृंगार और वीर रस की रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को बान्धे रखा. सर्वप्रथम उज्जैन की कवयित्री तबस्सुम अश्क ने मां सरस्वती की वंदना से कवि सम्मेलन का आगाज किया. वहीं हस्ताक्षर हर्ष व्यास अरथुना ने "जब तक जिन्दा है ये बन्दा, वंदेमातरम गाएगा, प्राण भले ही जाए, तिरंगा नीलगगन लहराएगा" गीत से भरपूर तालियां बटोरी. आयोजक सरपंच देवीलाल परमार, पूर्व सरपंच ईश्वर लाल परमार, संयोजक मानशंकर यादव एवं कन्हैयालाल, सविता देवी यादव आदि ने तिलक-माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर कवियों का स्वागत किया.