ETV Bharat / state

हाइवे पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा: आपस में भिड़े थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल, दोनों पर गिरी गाज - SHO AND HEAD CONSTABLE SUSPENDED

सिरोही में थाना अधिकारी और हैड कांस्टेबल के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर...

SHO and Head Constable suspended
आपस में भिड़े थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 4:29 PM IST

सिरोही: पालड़ी थाना में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ा कि दोनों हाथापाई पर उतर आए. सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता को लेकर एसपी ने पूरे मामले में गंभीरता दिखाई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद थानाधिकारी व हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

अनुशासनहीनता पर की कार्रवाई: एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पालड़ी थानाधिकारी हुकम सिंह और हैड कांस्टेबल समय सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. पब्लिक प्लेस पर मर्यादा तोड़ना अच्छी बात नहीं है. इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. इस तरह अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. घटना के समय में मौजूद लोगों के अनुसार बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों आपा खो बैठे और एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने की नौबत आ गई. एसपी ने एसएचओ और हैड कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई SDM से अभद्रता, SP ने SHO को किया लाइन हाजिर, ड्यूटी ऑफिसर सस्पेंड - Assault on SDM

एसएचओ और हैड कांस्टेबल को सस्पेंड: इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज और सिरोही डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद पूरे मामले से एसपी अनिल बेनीवाल को अवगत कराया गया. एसपी अनिल बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए. इसके बाद एसएचओ और हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें: साइबर सेल वाले एसपी की ही जासूसी करने लगे, एएसआई समेत 7 निलंबित - 7 CYBER CELL EMPLOYEES SUSPENDED

अवैध खनन के आरोपों के बाद हुई बहस: पालड़ी थाना क्षेत्र में बीच रात में हुए सड़क हादसे के बाद गश्त के लिए निकले थानाधिकारी हुकम सिंह और हैड कांस्टेबल समय सिंह के बीच तीखी बहस हो गई. अवैध खनन की बात को लेकर थाना अधिकारी व हैड कांस्टेबल के आपस में उलझने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. सूत्रों के अनुसार, हैड कांस्टेबल समय सिंह ने थानाधिकारी हुकम सिंह पर क्षेत्र में स्थित नदी से अवैध खनन को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए.

सिरोही: पालड़ी थाना में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ा कि दोनों हाथापाई पर उतर आए. सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीनता को लेकर एसपी ने पूरे मामले में गंभीरता दिखाई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद थानाधिकारी व हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

अनुशासनहीनता पर की कार्रवाई: एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पालड़ी थानाधिकारी हुकम सिंह और हैड कांस्टेबल समय सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. पब्लिक प्लेस पर मर्यादा तोड़ना अच्छी बात नहीं है. इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. इस तरह अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. घटना के समय में मौजूद लोगों के अनुसार बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों आपा खो बैठे और एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने की नौबत आ गई. एसपी ने एसएचओ और हैड कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई SDM से अभद्रता, SP ने SHO को किया लाइन हाजिर, ड्यूटी ऑफिसर सस्पेंड - Assault on SDM

एसएचओ और हैड कांस्टेबल को सस्पेंड: इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज और सिरोही डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद पूरे मामले से एसपी अनिल बेनीवाल को अवगत कराया गया. एसपी अनिल बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए. इसके बाद एसएचओ और हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें: साइबर सेल वाले एसपी की ही जासूसी करने लगे, एएसआई समेत 7 निलंबित - 7 CYBER CELL EMPLOYEES SUSPENDED

अवैध खनन के आरोपों के बाद हुई बहस: पालड़ी थाना क्षेत्र में बीच रात में हुए सड़क हादसे के बाद गश्त के लिए निकले थानाधिकारी हुकम सिंह और हैड कांस्टेबल समय सिंह के बीच तीखी बहस हो गई. अवैध खनन की बात को लेकर थाना अधिकारी व हैड कांस्टेबल के आपस में उलझने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. सूत्रों के अनुसार, हैड कांस्टेबल समय सिंह ने थानाधिकारी हुकम सिंह पर क्षेत्र में स्थित नदी से अवैध खनन को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.