अलवर के भपंग वादक ने CORONA पर बनाया गाना, देखिए वीडियो - Corona virus
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर के भपंग वादक युसूफ खान और उनके ग्रुप ने कोरोना वायरस पर गाने बनाए हैं. इन गानों के माध्यम से युसूफ कोरोना वायरस में लोगों को बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. गाने के माध्यम से किस तरह से लोगों को समय-समय पर हाथ धोना है, एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी है, मुंह पर मास्क का प्रयोग करना है, किसी भी चीज को टच नहीं करना है की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा एक अन्य गाना कोरोना वायरस महामारी पर बनाया गया है.