आस्था के आगे 45 डिग्री तापमान पड़ा फीका, करणी माता मेले में दंडोत्री लगाकर पहुंच रहे श्रद्धालु - Karni Mata fair
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर के करणी माता मंदिर में 2 साल बाद नवरात्रि के मौके पर मेला (Karni Mata fair) भर रहा है. मेले के आखिरी दिन लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अलवर में दिन का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है, उसके बाद भी हजारों श्रद्धालु चिलचिलाती धूप में 4.5 किलोमीटर पैदल चलकर माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में युवा अपनी मनोकामना के लिए दंडोत्री लगाते हुए नजर आए. श्रद्धालुओं का कहना है कि जिन लोगों की मां में आस्था है उन लोगों के लिए धूप गर्मी बारिश कोई मायने नहीं रखती है. लोगों में आस्था है, इसीलिए लोग मां के दर्शन के लिए धूप में भी पैदल चल कर आ रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST