बांसवाड़ा के बागीदौरा में तेज बारिश से विधवा के मकान में घुसा पानी, आवास के लिए प्रशासन से मदद की लगाई गुहार - विधवा
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा. जिले में 107 मीमी बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश की वजह से कई दुकानें और मकान जलमग्न हो गए. इस दौरान बागीदौरा के सुथरकोड की एक विधवा रुकी पंचाल के घर मे पानी घुस गया जिससे घर में पड़े सभी जरूरी सामान जलमग्न हो गए. यहां तक कि उसके घर में बंधी भैंस भी पानी में घुटनो तक डूब चुकी थी. विधवा रुकी ने अपने आवास के लिए कई बार ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन विधवा की दलीलों को किसी ने नहीं सुना. विधवा ने प्रशासन से एक बार फिर अपने आवास की मांग की है.