देसी म्यूजिक पर विदेशियों के ठुमके...देखें Video - avaneesh
🎬 Watch Now: Feature Video
देसी म्यूजिक पर विदेशियों के ठुमके. जी हां देशी म्यूजिक पर बजे राजस्थानी और बॉलीवुड गानों ने दौसा में विदेशी पावणों को खूब लुभाया. विदेशी पर्यटकों ने डीजे की धुन पर महिलाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. दरअसल, सिकंदरा में नेशनल हाईवे पर एक शादी समारोह का जुलूस डीजे के साथ निकल रहा था. उसी दौरान आगरा से जयपुर के लिए जा रही एक विदेशी पावणों की बस उधर से गुजरी तो डीजे की धुन पर महिलाओं को नाचते देख कर विदेशी पावणे खुद को रोक नहीं पाए और महिलाओं के साथ विदेशी सैलानियों ने जमकर डांस किया.