अजमेर : शहर में पूजा अर्चना के साथ जगह-जगह होलिका दहन - Ajmer
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर. होलिका दहन बुधवार को आस्था और मंत्रोच्चारण के साथ जिलेभर में मनाया गया. अजमेर में होलिका दहन गोधूलि बेला में सूर्यास्त के बाद करीब 9:40 पर किया गया. वहीं, इससे पहले पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर पूजन किया इसके बाद होलिका दहन किया गया. होलिका दहन शुरू होते ही महिलाओं ने होली का कुछ जल समर्पित किया इसके साथ ही पुरुषों ने गेहूं की बालियां सेंकने के बाद पांच से सात परिक्रमा लगाई. वहीं, होलिका दहन के बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी.