Republic Day Beating Retreat : अटारी-वाघा सीमा पर संगीतबद्ध प्रस्तुति, उत्साह और रोमांच से भरे लोग - अमृतसर में बीटिंग रिट्रीट
🎬 Watch Now: Feature Video
गणतंत्र दिवस पर बीटिंग रिट्रीट (republic day beating retreat) अटारी-वाघा सीमा पर आयोजित किया गया. इस दौरान संगीतबद्ध प्रस्तुति हुई जिससे मौके पर मौजूद दर्शक और सैन्यकर्मी उत्साह और रोमांच से भरे उठे. अटारी-वाघा सीमा पर 'बीटिंग रिट्रीट' 1959 से मनाया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर, बीटिंग रिट्रीट और चेंज ऑफ गार्ड की धूमधाम भारतीय और पाकिस्तानी सेना के हाथ मिलाने की दूरी के भीतर होता है. वाघा, अमृतसर और लाहौर के बीच भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक सेना चौकी है, जो दोनों तरफ इमारतों, सड़कों और बाधाओं का एक विस्तृत परिसर है. दोनों देशों के सैनिक अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज को नीचे लाने के चरणों से गुजरते हुए एक ड्रिल में मार्च करते हैं.
Last Updated : Jan 26, 2022, 10:30 PM IST