ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के गांव में सिरप के सेवन से बच्चों की मौत का मुद्दा संसद में उठाया, दिशानिर्देश को बताया विवादित - असदुद्दीन ओवैसी सीरप बच्चों की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14867887-thumbnail-3x2-owaisi1.jpg)
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोक सभा में शून्यकाल में कुछ सीरप का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके इस्तेमाल के कारण कई बच्चों की मौत की खबरें आई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के घटिया सीरप की बिक्री पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. ओवैसी ने इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की. ओवैसी ने कहा, जिस सिरप के इस्तेमाल से बच्चों की मौत हुई है इसमें जहरीला रसायन पाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले जम्मू-कश्मीर के रामनगर में कई बच्चों की मौत इसी सिरप के इस्तेमाल के कारण हुई थी. बकौल ओवैसी, डिजिटल विजन इसकी मैनुफैक्चरिंग करता है. सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा में देखा जा सकता है कि क्वालिटी से समझौता किया जा रहा है. ऐसे में ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. ओवैसी ने कहा, केंद्र सरकार और सेंट्रल ड्रग रेगुलेटर की ओर से विवादित दिशानिर्देश जारी किया गया है. इससे ड्रग मैनुफैक्चरिंग करने वाले लोगों का उत्पीड़न होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि विवादित दिशानिर्देश को तत्काल वापस लेना चाहिए.